स्वर्ण प्राशन का प्रयोग करके हम बच्चों को उनके प्रतिरक्षा तंत्र को बहुत ही हद तक मजबूत कर देते हैं इसके प्रयोग से हमारे शरीर के अंदर पाई जाने वाली t lymphocyte कोशिका मैं वृद्धि होती है जिससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत हो जाता है
सुवर्णप्राशन को बनाने के लिए सबसे पहले हमें स्वर्ण भस्म की जरूरत होगी स्वर्ण भस्म की मात्रा 500 मिलीग्राम होगी और इसे एक चम्मच शहद में 10 मिनट तक मर्दन करेंगे जब शहद और स्वर्ण भस्म अच्छी तरह मिल जाए तब उसमें ब्राह्मी घृत मिलाकर आधे घंटे तक मर्दन किया जाता है आधे घंटे के बाद स्वर्ण प्राशन तैयार हो जाता है और इसका उपयोग 3 महीने से 2 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद तथा साथ में दो बूंद शहद की भी देंगे अगर बच्चा 2 साल से 5 साल तक का है तो उसे 3 बूंद स्वर्ण प्राशन के साथ तीन बूंद शहद के साथ देंगे ऐसा करने से बच्चे के अंदर टी लिंफोसाइट और बी लिंफोसाइट्स बढ़ जाती है और बच्चे का इम्यून सिस्टम मजबूत हो जाता है जिससे बच्चे को बैक्टीरिया और वायरस से होने वाले इन्फेक्शन जल्दी पनप नहीं पाते हैं और बच्चा निरोग एवं स्वस्थ रहता है जैसा कि आप लोग जानते हो कि जापानी इंसेफेलाइटिस गोरखपुर के एरिया में बहुत ज्यादा फैला था और वहां पर जब स्वर्ण प्राशन दिया गया तब से वहां से यह बीमारी लगभग खत्म हो गई है यह बहुत ही उपयोगी है और अपने बच्चों को उपयोग कर आइए अच्छा लगे तो कमेंट करके हमें जरूर बताइए मैं vaidya एसएस पटेल बीएएमएस हंडिया प्रयागराज आप लोगों की सेवा में तत्पर हाजिर रहूंगा धन्यवाद
Behut hi acchi jaankaari
जवाब देंहटाएं